मंगलवार 14 जून 2022 - 16:08
अनुभव से साबित हुआ कि अमरीका से निपटने का रास्ता प्रतिरोध और दृढ़ता ही हैं।

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,अमेरिका के दबाव के कारण हम उन मुल्कों का साथ और मदद करना नहीं छोड़ सकते जो मुल्क उसके दबाव का शिकार हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,अमेरिका के दबाव के कारण हम उन मुल्कों का साथ और मदद करना नहीं छोड़ सकते जो मुल्क उसके दबाव का शिकार हैं।


अमरीका के सख़्त दबाव और बहुआयामी जंग के मुक़ाबले के ईरान और वेनेज़ोएला के कामयाब अनुभव से साबित हुआ कि उनसे निपटने का रास्ता प्रतिरोध और दृढ़ता ही है।

इमाम ख़ामेनेई,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha